Thursday, November 6, 2008

फिर क्यों ब्लैक और ह्वाईट

अमेरिका में ओबामा की जीत ने विश्व को एक नया आयाम दिया । स्वागत परिवर्तन है । लेकिन इसे पुनः काले और गोरे की जीत हार की नजर से देखना इस नए अध्याय का पटाक्षेप की पहली पायदान होगी । बेहतर यही होगा कि हम इसके सकारात्मक पक्ष को लें । हाँ यह भी सच है कि यह परिवर्तन ऐतिहासिक है । इससे अमेरिका को सीख भी लेनी चाहिए । उसे भी इसे सहज रूप में लेकर आत्मावलोकन करना चाहिए कि आख़िर ऐसा क्यों हुआ ।

2 comments:

Amit K Sagar said...

ब्लोगिंग जगत में आपका स्वागत है. खूब लिखें, खूब पढ़ें, स्वच्छ समाज का रूप धरें, बुराई को मिटायें, अच्छाई जगत को सिखाएं...खूब लिखें-लिखायें...
---
आप मेरे ब्लॉग पर सादर आमंत्रित हैं.
---
अमित के. सागर
(उल्टा तीर)

Yamini Gaur said...

Very nice ! bahut accha likha hai!

You are Welcome to my blog!
www.chitrasansar.blogspot.com