Sunday, January 25, 2009


पैदा हुआ जिस मिट्टी में
उस सर जमीं को सलाम,
धूप ली, हवा भी ले ली
उस मादरे वतन को सलाम ।
खून बन कर दौड़ता रगों में
वो पानी भी यहीं का है ,
ये मचलती मुहब्बत यही की ,
ये उफनती जवानी इसी की
प्यार की मीठी छुवन और
मन के कोने की जलन ,
सब कुछ तो इसका ही है ।
मेरा दिल , मेरी जान
ए वतन तुझ पे कुर्बान
ए वतन तुझ पे कुर्बान ।




गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें .



7 comments:

डॉ .अनुराग said...

गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें .

Amit Kumar Yadav said...

Bahut sundar kavita.

daanish said...

ae watan tujh ko salaam...
bahot hi sachcha aur paavan jazba hai aapki
iss sundar kavita mein....
naman . . . . !!
---MUFLIS---

अवाम said...

बहुत ही सुंदर कविता है आपकी
शुभ बसंत पंचमी
जय गणतंत्र

योगेन्द्र मौदगिल said...

अच्छी कविता है भाई..... आप को बधाई....

Anonymous said...

Desh ki jhalak dikha dee. bahut baria.

Daisy said...

Send Valentines Day Roses Online
Send Valentines Day Gifts Online
Send Teddy Day Gifts Online